कोलकाता। कोलकाता में 41 दिन की लंबी हड़ताल के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने गुरुवार देर रात अपनी ड्यूटी पर वापस लौटने का फैसला किया है। यह हड़ताल 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के विरोध में शुरू हुई थी। डॉक्टर्स ने 21 सितंबर से काम पर लौटने की घोषणा की है, हालांकि आंशिक रूप से हड़ताल जारी रहेगी।
डॉक्टर्स ने गुरुवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि वे स्वास्थ्य भवन के सामने 10 सितंबर से चल रहे धरने को 20 सितंबर को खत्म करेंगे। प्रदर्शन खत्म करने से पहले वे आखिरी मार्च निकालेंगे, जो स्वास्थ्य भवन से CJO कॉम्प्लेक्स तक होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉक्टर्स ने स्पष्ट किया है कि वे अभी सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं संभालेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप लगाएंगे। ओपीडी और कोल्ड ऑपरेशन थिएटरों में सेवाएं बंद रहेंगी।
डॉक्टर्स ने बंगाल सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है, अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे फिर से हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope