कोलकाता। रामनवमी के जुलूस को लेकर गुरुवार को हावड़ा जिले में हुई झड़पों को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन आने के बाद हरकत में आ गए। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री का फोन आने के बाद राज्यपाल ने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका को शुक्रवार शाम गवर्नर हाउस तलब किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों ने कहा कि राज्य के दो शीर्ष नौकरशाहों के साथ बैठक के दौरान बोस ने हावड़ा में मौजूदा स्थिति और अशांत क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की डिटेल मांगी।
सूत्रों ने यह भी कहा कि संभावना है कि राज्यपाल भी संकटग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, उनके दौरे के समय के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।
उपलब्ध लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, हावड़ा जिले के अशांत इलाकों में पहले से ही पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की जा चुकी है। टीम क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है।
क्षेत्र में लोगों को किसी भी तरह की सभा से बचने के लिए बार-बार घोषणाएं भी की जा रही हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के उल्लंघन के मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
--आईएएनएस
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope