कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की हत्याएं लगातार हो रही है। हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में भी कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हिंसक गतिविधियां की। लगातार हो रही हिंसा की घटना पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बयान दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी हर गोली को गिन रही
उन्होंने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मारी जाने वाली हर एक गोली को गिन रही है। जलपाईगुड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिलीप ने कहा, जो लोग हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं, उन्हें या तो कैद मिलेगी या फिर गोली मिलेगी। हम हर उस गोली को गिन रहे हैं, जो हमारे कार्यकर्ताओं की जान ले रही है।
रुकने का नाम नहीं ले रही राजनीतिक हत्याएं
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मई माह के अंत में तीन दिनों के अंदर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी। पहले त्रिलोचन नाम के 18 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकाकर उस पर पोस्टर तक लगा दिया गया था, जिस पर लिखा था- बीजेपी के लिए काम करने का यही हश्र होगा।
वहीं, इसके दो दिन बाद 32 वर्षीय दुलाल कुमार की हत्या कर शव बिजली के खंभे से लटका दिया गया था। इसके अलावा सूबे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाएं भी लगातार सामने आती रहती हैं।
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope