• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बागेश्वर के बाद ऊधमसिंह नगर जिले के ठोठ्रपुरा गांव खेत में मिले गुलदार के दो शावक

After Bageshwar, two cubs of Guldar found in Thothrapura village farm of Udham Singh Nagar district - Kashipur News in Hindi

काशीपुर। उत्तराखंड में अब गुलदारों की संख्या लगातार इजाफा होता जा रहा है। यहां के आबादी वाले इलाकों में गुलदार की आवक बढ़ती जा रही है। अब हालत ये हो गई है कि गुलदार इंसानी रिहायशी वाले इलाकों में बच्चों का भी जन्म दे रहे हैं। बागेश्वर के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में भी गुलदार ने आबादी क्षेत्र में शावक जन्मे हैं। जिले के ठोपुरा गांव के खेत में गुलदार के दो शावक मिले हैं। जी हां, ऊधमसिंह नगर में वन्यजीवों की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है। हर रोज कहीं ना कहीं गुलदार की दस्तक देखने को मिल रही है। ऊधमसिंह नगर के एक गांव में गुलदार के नवजात दो शावकों के मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसानों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके साथ ही गुलदार के शावकों को देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी। आबादी वाले इलाके में गुलदार की उपस्थिति से लोग डरे भी नजर आए। केलाखेड़ा के ठोठ्रपुरा गांव में गुरमीत सिंह नाम के किसान का खेत है। गुरमीत अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान उनको खेत में गुलदार के दो शावक नजर आए। गुरमीत के खेत में गुलदार के शावक मिलने की सूचना ठूठूपुरा गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग खेत में इकट्ठा हो गए। गांव के लोगों ने खेत में गुलदार के शावक होने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। गुरमीत सिंह ने बताया कि वो गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुलदार के दो शावक दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम को तत्कला इसकी सूचना दी गई।
हालांकि सूचना देने के कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जब इस बारे में वन विभाग के अफसरों से पूछा गया तो उनका कहना था कि ठोठूपुरा गांव के खेत में गुलदार के शावक मिलने की सूचना मिली है। मौके पर जाकर परीक्षण किया जाएगा। गुलदार के शावकों को विभाग की टीम अपने कब्जे में लेगी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After Bageshwar, two cubs of Guldar found in Thothrapura village farm of Udham Singh Nagar district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udham singh nagar, thothrapura village, kashipur, uttarakhand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kashipur news, kashipur news in hindi, real time kashipur city news, real time news, kashipur news khas khabar, kashipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved