हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखण्ड की स्थापना दिवस पर शांतिकुंज परिवार ने गायत्री तीर्थ परिसर सहित वीआईपी सहित निकटवर्ती सात घाटों पर 51 हजार से अधिक दीप जलाकर उत्सव मनाया। ज्ञात हो कि शांतिकुंज परिवार वर्ष 2026 को गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी व दिव्य अखण्ड दीप का शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है।
राज्य स्थापना के मौके पर गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी के मार्गदर्शन में शांतिकुंज-देवसंस्कृति विवि परिवार ने जयराम आश्रम पुल, शिव स्वरूप आश्रम, राम चबूतरा, श्याम होटल, आशापुरा जोधपुर भोजनालय, कांगडा पुलिया, वीआईपी घाट, विवेकानंद पार्क आदि स्थानों 51 हजार से अधिक दीये जलाये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही विभिन्न आकृतियों की मनमोहक रंगोलियाँ भी सजाई गयी थी। इसके लिए शांतिकुंज व देवसंस्कृति विवि की सात टीमों में एक हजार से अधिक भाई-बहिन दोपहर दो बजे से जुटे थे। गायत्री परिवार प्रमुख द्वय श्रद्धेय डॉक्टर प्रणव पंड्या जी एवं श्रद्धेया शैल जीजी ने राज्य के चहुंमुखी विकास एवं उन्नति हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी। देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या भी दीपोत्सव कार्यक्रम में गंगा घाट पर पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पतित पावनी माँ गंगा हमारी आस्था व संस्कृति का प्रतीक है। व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने बताया कि शांतिकुंज व देवसंस्कृति विवि के कार्यकर्त्ता, अधिकारीगण सहित विभिन्न प्रशिक्षण व साधना सत्रों में आये प्रशिक्षणार्थियों सहित एक हजार से अधिक भाई बहिनों ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गंगा घाटों, पार्कों में रंगोलियों सजाई एवं 51 हजार से अधिक दीये जलाये। गिरी ने बताया कि हरिद्वार के अलावा देहरादून, टिहरी गढ़वाल सहित राज्य के सभी समस्त जिलों में स्थित प्रज्ञा संस्थानों में भी दीपोत्सव मनाया गया।
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
प्रतीक चौधरी ने तोसे नैना मिलाइके की यात्रा को बताया अद्भुत
लक्ष्मी आर अय्यर की लघु फिल्म 2050 में होगा जैमी लीवर का किरदार कुछ अलग
Daily Horoscope