• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शांतिकुंज में गायत्री जयंती-गंगा दशहरा का महापर्व उत्साहपूर्वक मना, पौधों का हुआ पूजन

Gayatri Jayanti-Ganga Dussehra festival celebrated with enthusiasm in Shantikunj, plants worshipped - Haridwar News in Hindi

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गायत्री महामंत्र सद्ज्ञान का बीज है। इसे प्राप्त करने और समझने के लिए साधक को सद्गुरु की शरण में जाना आवश्यक है। गायत्री महामंत्र केवल जप करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह एक बहुआयामी सूत्र है, जिसमें जीवन का सम्पूर्ण सार समाहित है। यह मंत्र साधक को ज्ञान, प्रेरणा एवं आत्मबोध की ओर अग्रसर करता है। वे शांतिकुंज में आयोजित गायत्री जयंती महापर्व के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोक्ष प्राप्ति के दो मार्ग हैं - एक है मनोयोगपूर्वक गायत्री महामंत्र की साधना, और दूसरा है निष्काम भाव से की जाने वाली सेवा। स्वामी विवेकानंद एवं परम पूज्य युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के जीवन से अनेक प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि गायत्री साधना और निष्काम सेवा कार्यों के माध्यम से जीवन को महान बनाया जा सकता है। यह समय आत्मविश्लेषण, आत्मसंवर्धन और युगधर्म के पालन का उत्तम अवसर है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में आध्यात्मिक अनुशासन, सेवा और ज्ञानार्जन को स्थान देने के लिए प्रेरित किया।
संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि गायत्री महामंत्र के तीन चरण हैं-उपासना, साधना व आराधना। ये तीनों ही जीवन को उच्चतर दिशा देने वाले साधन हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र का लयबद्ध, तालबद्ध और मनोयोगपूर्वक जप करने से अंतःकरण की शुद्धि होती है और अनेक सिद्धियाँ प्राप्त हो सकती हैं। उन्होंने ऋषि विश्वामित्र, युगऋषि पूज्य आचार्यश्री आदि के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी गायत्री साधना ने उन्हें महान उपलब्धियाँ प्रदान कीं, जो आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
श्रद्धेया शैलदीदी ने गंगा दशहरा एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी से प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा तथा गंगा सहित समस्त नदियों के संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने मत्स्य महापुराण, विष्णु महापुराण, मां की संस्कारशाला आदि पुस्तकों सहित युगऋषिद्वय की अमृतवाणी, उपदेशों, शांतिकुंज डाक्यूमेंट्री तथा प्रज्ञागीतों को समेटे पेन ड्राइव आदि का विमोचन किया।
इससे पूर्व पर्व पूजन का वैदिक कर्मकाण्ड संस्कार प्रकोष्ठ के आचार्यों ने सम्पन्न कराया, तो वहीं गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने पूज्य आचार्यश्री के प्रतिनिधि के रूप में शताधिक नये साधकों को गायत्री महामंत्र की दीक्षा दी। पर्व के अवसर पर शांतिकुुंज के आचार्यों ने नामकरण, अन्नप्राशसन, मुण्डन, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत, विवाह सहित विभिन्न संस्कार बड़ी संख्या में निःशुल्क सम्पन्न कराये। सायंकालीन ब्रह्मवादिनी बहिनों ने विराट दीप महायज्ञ का संचालन किया।
गायत्री परिवार ने अपने आराध्यदेव पं० श्रीराम शर्मा आचार्यजी की ३४वीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए उनके बताये सूत्रों को स्वयं पालन करने एवं दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर एक-एक पौधे लगाने के लिए परिजनों को संकल्पित कराया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gayatri Jayanti-Ganga Dussehra festival celebrated with enthusiasm in Shantikunj, plants worshipped
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haridwar, akhil vishwa gayatri parivar, dr pranav pandya, gayatri mahamantra, spiritual refuge, multidimensional formula, essence of life, chanting, news in hindi, latest news in hindi, news, haridwar news, haridwar news in hindi, real time haridwar city news, real time news, haridwar news khas khabar, haridwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved