• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चारधाम यात्रा 2023 : मार्गो पर एसडीआरएफ जवानों की उपकरणों के साथ तैनाती

Chardham Yatra 2023: Deployment of SDRF jawans with equipment on the routes - Dehradun News in Hindi

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सभी विभागों ने कमर कस ली है। विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) ने भी इस बार चारधाम यात्रा के लिए अपनी रणनीति बदली है। इस बार चारधाम यात्रा में पैदल मार्गो पर एसडीआरएफ जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कुमाऊं मंडल की एसडीआरएफ को भी चारधाम में लगाया गया है। एसडीआरएफ जवानों को उपकरणों और एक्सपर्ट के साथ चारधाम यात्रा मार्गो पर डिप्लॉय किया गया है। चारधाम यात्रा को देखते हुए 9 पोस्ट अलग से बनाई गई हैं। इसके साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी एसडीआरएफ को तैनात किया गया है। साथ जोशीमठ में एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर इस बार राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। खासतौर से विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए हाल ही में एनडीएमए ने खुद आगे आकर यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा के तमाम इंतजाम को जांचा था। वहीं, राज्य की सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार चारधाम यात्रा को लेकर के अलर्ट पर हैं। स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स यानी एसडीआरएफ ने भी अपनी डिप्लॉयमेंट चारधाम रूट पर बढ़ा दी है। स्ट्रैटेजिक तौर पर एसडीआरएफ की पोस्ट बढ़ाई गई हैं। साथ ही जिस जगह पर जिस तरह के जोखिम हैं, उसी तरह के सकुशल जवानों के साथ एसडीआरएफ को तैनात किया गया है।

महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया पूरे उत्तराखंड में एसडीआरएफ की 40 पोस्ट हैं। जिनमें से 9 पोस्ट खासतौर से चारधाम यात्रा को मध्य नजर रखते हुए यात्रा रूट पर बनाई गई हैं। एसडीआरएफ की 31 पोस्ट रेगुलर पोस्ट हैं, लेकिन चार धाम यात्रा के दौरान कुमाऊं की कुछ पोस्ट को चार धाम यात्रा रूट पर तैनात किया गया है।

आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया इस बार केदारनाथ मार्ग पर भारी बर्फबारी को देखते हुए पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी विषम परिस्थिति में यात्रियों को जल्द से जल्द मदद मिल पाए। चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात किए गए सभी जवान पूरी तरह से स्किल्ड हैं। उनके पास सभी तरह के उपकरण मौजूद हैं। इस बार पहले से ज्यादा अधिक एसडीआरएफ जवानों को उपकरणों और विशेषज्ञ के साथ तैनात किया गया है।

आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि सभी जोखिमों को देखते हुए फोर्स की तैनाती की गई है। जोशीमठ के लिए भी अलग से एक पोस्ट तैनात की गई है। उन्होंने बताया जोशीमठ में एसडीआरएफ की अलग से तैनाती की गई है, जिससे जोखिम या किसी भी आपदा के समय तत्काल एक्शन लिया जा सके।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chardham Yatra 2023: Deployment of SDRF jawans with equipment on the routes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dehradun, uttarakhand, chardham yatra, sdrf, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dehradun news, dehradun news in hindi, real time dehradun city news, real time news, dehradun news khas khabar, dehradun news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved