वाराणसी। यहां गंगा मित्रों ने महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र की पुनः शुरुआत की मांग को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव किया। बीएचयू प्रशासन की अनियमितताओं के चलते बंद हुए इस शोध केंद्र को फिर से शुरू करने की कोशिश में करीब 100 गंगा मित्र, धर्मेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व में गुरुधाम चौराहे से नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े।
हालांकि, जैसे ही वे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर बढ़े, पहले से तैनात 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। गंगा मित्रों ने वहीं पर जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद प्रशासन की ओर से समझाइश दी गई। इसके बाद गंगा मित्रों ने शान्तिपूर्ण ढंग से अपना ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पहली बार नहीं है जब गंगा मित्रों ने इस केंद्र की बहाली के लिए आवाज उठाई है। पहले भी उन्होंने बीएचयू के कुलपति आवास पर प्रदर्शन किया था और ज्ञापन सौंपकर केंद्र को पुनः शुरू करने की मांग की थी। गंगा मित्रों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द शोध केंद्र को नहीं खोला गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
21,772 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, अटैक क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स की होगी खरीद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope