पीलीभीत। पीलीभीत के जिला चिकित्सालय में सोमबार को सुबह अजीब नजारा
देखने को मिला। जेब से वैसे निकाल कर भाग रहे एक गिरह काट को मरीज़ ने
दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई फिर उसे कोतवाली पुलिस को सौंप
दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैसा कि वहां
प्रतिदिन आने वाले मरीजों का कहना है कि उनके साथ पैसे गायब होने की घटनाएं
कई बार हो चुकी हैं। इससे ये स्पष्ट है कि वहां पर गिरह काट सक्रिय हैं। सोमवार को सुबह ग्राम निज़ामदण्डी थाना जहानाबाद के महेंद्र सरकारी अस्पताल
में दवा लेने आये थे। इस बीच उसके जेब से गिरहकट ने पैसे निकाल लिए।
महेंद्र को तुरंत पता लगा और उसने गिरहकाट को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी जमकर
पिटाई की। इस बीच वहां लोगों ने भी उस पर हाथ साफ किये।
महेंन्द्र ने आरोप लगाया कि उसने 100 डायल से कोई रिस्पांस नहीं मिला। उसने कोतवाली से सम्पर्क किया तब पुलिस यहां पंहुची थी।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकडा गया व्यक्ति थाना व कस्वा नवाबगंज का निबासी रिज़वान है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope