• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत 75 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, 64 किलो गांजे के साथ नशे के कई सामान जब्त

Action taken against 75 accused under Operation Prahar-2, 64 kg of ganja and many drug items seized - Noida News in Hindi

नोएडा । पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में चलाए गए ऑपरेशन प्रहार-2 में तीनों जोन के अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे का व्यापार करने कई वालों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत कुल 75 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और लगभग 64 किलोग्राम गांजा, भारी मात्रा में स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट, 100 पाइप और रोलिंग पेपर बरामद हुए। तीन व्यक्तियों को ऑनलाइन नशे के सामान बेचते हुए भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि नशे से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश में 'ऑपरेशन प्रहार का सेकंड फेज' चलाकर नशे के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया। इस अभियान में गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन में 700 से अधिक स्थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों के आस-पास लगभग 100 से अधिक टीम शामिल थीं।

पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से छानबीन के बाद टीम लगाई गई थी।

नोएडा जोन में डीसीपी रामबदन सिंह के नेतृत्व में हरोला, बरौला, सदरपुर, पर्थला, सर्फाबाद, अट्टा, सेक्टर-62, सेक्टर-12, स्कूल, कॉलेज, मार्केट और मैट्रो स्टेशन के आसपास पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 26 किलोग्राम गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट और रोलिंग पेपर बरामद किए गए।

सेंट्रल नोएडा जोन में डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में छिजारसी, बहलोलपुर, भंगेल, कुलेसरा, रोजा जलालपुर, स्कूल, कॉलेज, मार्केट और मेट्रो स्टेशन के आसपास पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 13.73 किलोग्राम गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट और रोलिंग पेपर बरामद किए गए।

ग्रेटर नोएडा जोन में डीसीपी साद मियां खान के नेतृत्व में नॉलेज पार्क, ऐच्छर, कस्बा कासना, कस्बा विलासपुर, कस्बा रबूपुरा, कस्बा जेवर, कस्बा जारचा, कस्बा दादरी, स्कूल, कॉलेज, मार्केट और मैट्रो स्टेशन के आसपास पुलिस टीम ने अभियान चलाकर 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 24.15 किलोग्राम गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट और रोलिंग पेपर बरामद किए गए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Action taken against 75 accused under Operation Prahar-2, 64 kg of ganja and many drug items seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: drug, operation prahar-2, noida, gautam buddha nagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved