मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास गन्ने के खेत से एक अज्ञात 28 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपाधीक्षक नितिन तनेजा ने कहा कि अज्ञात महिला का शव भावनपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास गन्ने के खेत में पाया गया, जो 1 से 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा, कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।
अधिकारी ने कहा हमने लापता लोगों के साथ युवती की फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
सीओ ने कहा कि ऐसा लगता है कि युवती की कई दिन पहले हत्या कर दी गई थी और चूंकि आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, इसलिए संभव है कि वह किसी और जगह की हो और उसे मारने से पहले यहां लाया गया हो।
अधिकारी ने कहा, "जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।"
--आईएएनएस
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
चीन के साथ संबंधों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दी जानकारी
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, आरबीआई मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर निगाहें
Daily Horoscope