मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यहां पहली बार कावड़ मार्ग पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेरठ में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए एटीएस के कमांडो उतारे गए हैं। कमांडो को देखकर कांवड़िये रोमांचित हो गए। एटीएस के कमांडो ने कावड़ मार्ग पर फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। यह पहली बार है जब कांवड़ यात्रा मार्ग पर एटीएस के कमांडो तैनात किये गये हैं।
इस दौरान एसएसपी, डीएम ने एटीएस के कमांडो को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इससे पहले मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश एटीएस के जवानों की तैनाती की गई थी। सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा एटीएस के कमांडो को सौंपा था। एसएसपी अभिषेक सिंह ने सभी कमांडो को सुरक्षा के प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने कहा था कि कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। शनिवार को मुजफ्फरनगर में एटीएस की टीम ने पैदल मार्च किया और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।
--आईएएनएस
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope