मेरठ। आज सरेआम एक लड़की ने एक रोडछाप रोमियो को पुलिस के सामने ही पकड़ कर धो दिया। दोस्ती का फायदा उठा रोमियो लड़की की फोटो नेट पर लीक करने की धमकी दे रहा था। आज एक ऐसा ही मामला देखने को मिला मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कमिश्नरी चौराहे पर जहां मनचले आशिक ने एक लड़की को कॉल करके बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके साथ उसका दोस्त कासिफ भी था। आरोपी नितिन मवाना का रहने वाला है तो कासिफ गोकलपुर के भावनपुर का रहने वाला है। पीड़ित गंगानगर की रहने वाली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छात्रा की माने तो मनचले पिछले दो महीने से उसे परेशान कर रहे हैं। छात्रा की फोटो नितिन के पास है जो दो महीने पहले एक जागरण के प्रोग्राम में अनजाने में क्लीक की गई थी। उस फोटो के साथ छेड़छाड़ करके सोशल साईट पर डालने की धमकी देकर नितिन पीड़िता को ब्लेकमेल कर रहा था और दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। आज इसी दबाव में छात्रा को मेरठ बुलाया और बदतमीज़ी कर दी। लेकिन छात्रा ने नितिन को कमिश्नरी चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने पकड़ कर धुनाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस छात्रा सहित मनचलों को थाने ले गई और जांच के बाद अपनी कार्रवाई करने की बात कर रही है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope