मेरठ।
परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी के घोपला रोड पर डॉक्टर के क्लीनीक पर उस वक्त
अफरा तफरी मच गयी। जब डाक्टर साहब की चीखने की आवाज क्लीनिक के अन्दर से आने लगी।
लोगों ने आनन-फानन में क्लीनिक के अन्दर जाकर देखा तो आस-पास के लोग दंग रह गये।
डाक्टर साहब खून से लथपथ मदद की गुहार लगा रहे थे। इतने में आस पडोस के लोगों ने डॉक्टर
साहब को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक डॉक्टर की मौत हो गई।
मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के रिठानी घोपला रोड का है। यही पर डॉक्टर सतपाल सिंह का
क्लीनिक और मकान है। दरअसल डॉक्टर अपने पैर का मस्सा खुद ही काट रहे थे। हालांकि
पहले भी इस तरह से डॉक्टर खुद ही कई बार ऐसा कर चुके है, लेकिन इस बार खून नही रुक
पाया और खून बहता गया। खून के ज्यादा बहने की वजह से डॉक्टर ने चिल्लाना शुरु किया
तो पड़ोस के लोग और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे गए। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी डॉक्टर
की सांसे उससे जुदा हो चुकी थी। अब बचा था तो केवल डॉक्टर का रोता बिलखता परिवार।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope