महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन भाइयों के राखी बांधने के बाद एक किशोरी ने सोमवार की रात फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिलरही गांव के मजरा किशोरगंज में सोमवार की रात एक 17 साल की लड़की ने अपने मकान में पंखे की हुक और दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसकी पहचान हरदयाल अनुरागी की बेटी भारती के रूप में हुई है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गई है।
उन्होंने मृत लड़की के भाई सोनू के हवाले से बताया कि सोमवार की शाम भारती रक्षाबंधन त्योहार में तीनों भाइयों को राखी बांधते समय गुटखा खाये थी, जिसपर उसके भाई सोनू ने उसे डांट दिया था, शायद इसी ग्लानि के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया होगा। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope