मेवात। मेवात के शिकरावा निवासी आरसीबी टीम के हरफनमौला क्रिकेटर शहबाज अहमद विवाह सूत्र में बंध गए। पलवल के टॉकिंग ट्रीस बैंक्वेट में आयोजित इस विवाह समारोह में पहुंचने वाले युवाओं में क्रिकेटर शाहबाज अहमद के साथ सेल्फी खिंचवाने का जुनून देखते बनता था। विवाह समारोह में क्रिकेट टीम के सदस्य व राजनीतिक नेता आशीर्वाद देने पहुंचे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पलवल के टॉकिंग ट्रीस बैंक्वेट में आयोजित बंगाल क्रिकेट टीम अंडर 23 वर्ष में अपना जौहर दिखने वाले एक्स आरसीबी स्पिनर और ऑल राउंडर क्रिकेटर शहबाज अहमद के विवाह समारोह में शहबाज ने हमारी टीम से खास बातचीत में बताया कि क्रिकेट का जूनून उन्हें अपने परिवार से ही मिला। आपको बता दें कि मेवात के शिकरावा निवासी शहबाज अहमद जब तीसरी कक्षा में पढ़ते थे।तभी से उन्हें क्रिकेट में बेहद दिलचस्पी थी। घर में पिता और दादा भी क्रिकेट प्रेमी थे लड़कपन में जब शहबाज क्रिकेट खेलते थे तब पिता और चाचा उनको गेंदबाजी करते थे , उस समय भी वे चाचा - पिता पर भारी पड़ते थे और कई घंटे आउट नहीं होते थे। इसके बाद शहबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा , उनके प्रदर्शन की तारीफ चारों तरफ होने लगी बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली एवं कलाई के जादूगर मशहूर क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की नजर उभरते हुए सितारे पर पड़ी तो शहबाज अहमद को वर्ष 2017 में बंगाल क्रिकेट टीम अंडर 23 वर्ष का सदस्य चुना गया। तीस वर्षीय शहबाज ने अपने विवाह समारोह के लिए पलवल के टॉकिंग ट्रीस बैंक्वेट को चुना जंहा बड़ी संख्या में आये लोगों ने नव दंपति को आशीर्वाद दिया।
पहली बार चंडीगढ़ करेगा हॉकी नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी, राज्यपाल कटारिया करेंगे ओपनिंग
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन कोल्ट्स टीम ने जीता 29वां अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट
महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग: मसूरी थंडर्स पिथौरागढ़ हरिकेंस को हराकर फाइनल में
Daily Horoscope