• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है : अखिलेश यादव

We have decided to save the constitution, reservation, harmony: Akhilesh Yadav - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ एक फोटो जारी कर लिखा, हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एक फोटो जारी कर लिखा कि हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है।‘बापू-बाबासाहेब-लोहिया’ के सपनों का देश बनाना है। ज्ञात हो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के साइकिल के सिंबल पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि सीट की नहीं, जीत की रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। सपा ने सात सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने अपने एक बयान में कहा कि हमने तो सभी विधानसभा सीटों पर बूथवार तैयारी की है। प्रशिक्षण,संविधान संकल्प बचाओ कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओ, मतदाताओं को जागरूक किया, जिसमें हमारे सभी वरिष्ठ नेता वहां पहुंचे, लेकिन गठबंधन में क्या प्रारूप होगा ? क्या रणनीति होगी ? सीटों को लेकर कौन किसके सिंबल पर लड़ेगा, इसका निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।

उन्‍होंने कहा क‍ि इंडिया गठबंधन और जनता भाजपा को हराना चाहती है, उसके लिए हम सभी एक साथ हैं। जो भी, जैसी भी स्थिति बनेगी, शीघ्र आपके सामने होगी । ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर ने उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया हे। ऐसे में अब नौ सीटों पर ही चुनाव होंगे।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-We have decided to save the constitution, reservation, harmony: Akhilesh Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: constitution, reservation, harmony, akhilesh yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved