• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान संपन्न, 6 बजे तक 53.20 फीसदी मतदान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में उप्र के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। शाम छह बजे सभी बूथों पर चुनाव समाप्त हो गया हैं। हालांकि जो भी मतदाता लाइन में लगे हुए है वो मतदान करेंगे।

इस चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा संसदीय क्षेत्रों के लिए वोट डाले गए। पांचवें चरण के चुनाव पर सबकी निगाहें इसलिए हैं क्योंकि इसमें राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी, जितिन प्रसाद, निर्मल खत्री और ब्रजभूषण शरण सिंह जैसे दिग्गजों का सियासी भविष्य तय होगा।

-शाम 6 बजे तक यूपी में 53.20 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

-सहारा के प्रमुख सुब्रत रॉय ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

-उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शाम 5 बजे तक 45.28 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।

- उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 3:00 बजे तक 37.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।

- उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।

-उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.43 प्रतिशत मतदान हो गया है। धौरहरा में 28.41, सीतापुर में 24.20, मोहनलालगंज में 21.83, लखनऊ में 20.98, रायबरेली में 21.28, अमेठी में 21.83, बांदा में 25.55, फतेहपुर में 20.80, कौशांबी में 21.86, बाराबंकी में 22.66, फैजाबाद में 23़15, बहराइच में 23.80, कैसरगंज में 22.90 और गोंडा में 21.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।

- उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर दस बजे तक दस प्रतिशत वोट पडे हैं।
-लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.76 फीसदी मतदान हुआ। धौरहरा में 11.09 प्रतिशत, सीतापुर में 11.1 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 9.22 प्रतिशत, लखनऊ में 8.78 प्रतिशत, रायबरेली में 9.95 प्रतिशत, अमेठी में 8.17 प्रतिशत, बांदा में 9.98 प्रतिशत, फतेहपुर में 8.85 प्रतिशत, कौशांबी में 10.92 प्रतिशत, बाराबंकी में 9.84 प्रतिशत, फैजाबाद में 9.80 प्रतिशत, बहराइच में 10.20 प्रतिशत , कैसरगंज में 9.40 प्रतिशत और गोंडा में 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

-पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि चार चरण के मतदान हो चुके हैं। हमारी सुरक्षा व्यवस्था लगातार मुस्तैद नजर आई है। इस बीच कहीं कोई अप्रिय घटना अभी तक सुनाई नहीं दी है।

-नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा कि इस बार 412 का टारगेट है।
-बसपा प्रमुख मायावती ने अपना वोट डाल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित में मतदान अपने वोट का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि लोग घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से दोबारा मैदान में उतारा है जबकि उनका मुकाबला करने के लिए गठबंधन की ओर से पूनम सिन्हा मैदान में हैं। सिन्हा बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी हैं जो कि पटना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस यूपी में गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है बावजूद इसके लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पत्नी के लिए प्रचार किया। इस सीट से कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी हैं। मतदान स्थलों पर होने वाले मतदान की निगरानी के लिए 1,361 डिजिटल एवं 1,521वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,778 पोलिंग बूथों की वेब कास्टिंग कराई जा रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Voting on 14 seats in Uttar Pradesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: voting on 14 seats in uttar pradesh, dhaurah, sitapur, mohanlalganj, lucknow, rae bareli, amethi, banda, fatehpur, kaushambi, barabanki, faizabad, bahraich, kaisarganj, gonda, lok sabha election, lok sabha election 2019, lok sabha poll, general election 2019, lok sabha chunav 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved