• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी ने 75 लाख से अधिक नल कनेक्शन देने का आंकड़ा किया पार

UP crossed the figure of giving more than 75 lakh tap connections - Lucknow News in Hindi


लखनऊ | उत्तर प्रदेश में 75 लाख से अधिक नल कनेक्शन देने वाले चार राज्यों में स्थान बनाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। योगी सरकार की इस बड़ी उपलब्धि को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने मंगलवार को ''हर घर जल 75 लाख नल'' समारोह के रूप में उत्साह के साथ मनाया। गोमतीनगर स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हॉल में मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर योजना को गांव-गांव, प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने वाले 75 इंजीनियरों, अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्मान किया गया। राज्य मंत्री रामकेश निषाद भी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इससे पूर्व नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने जल शक्ति मंत्री समेत दोनों राज्यमंत्रियों का स्वागत किया। कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

स्वतंत्र देव सिंह ने विभाग की समस्त टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए 75 इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन की दो साल की सफलतापूर्वक यात्रा पर आधारित फिल्म 'हर घर पानी खुद निगरानी' का अनावरण किया गया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री ने विभाग की उपलब्धियां गिनाती ई बुकलेट का विमोचन किया। कार्यक्रम में खासकर बुंदेलखंड में विपरीत परिस्थितियों में किस तरह से गांव-गांव तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मंचित किया गया। पूर्वी, पश्चिमी यूपी के साथ प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल पहुंचने मिली खुशियों को सांस्कृतिक झलकियों से प्रस्तुत किया गया।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक समय ऐसा लग रहा था की हम लक्ष्य कैसे प्राप्त करेंगे लेकिन बहुत कम समय में विभाग के अधिकारियों -कर्मचारियों के अथक परिश्रम से हमने 75 लाख ग्रामीण परिवारों तक शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। इसमें हमको गांव के लोगों का सहयोग भी मिला है। कहा कि अधिकारी 2047 में पानी की स्थिति और चुनौतियों को देखते हुए भविष्य के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। गांव- गांव घरों में नल से जल देने कि व्यवस्था राष्ट्रवाद की भावना से पूरी की जानी चाहिए। नर सेवा ही नारायण सेवा है। गरीब तक पानी पहुंचाने का काम पुण्य पहुंचाने के समान है। पूरी ईमानदारी के साथ पानी पहुंचाया जाए, जिससे गरीब रोग मुक्त रहें, वो स्वस्थ रहें इसके लिये राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि गरीब के घर जल की सुविधा देना पुण्य का कार्य है। गरीब के लिये एक-एक बूंद अमृत के समान होती है। कहा कि एक एक गरीब खुशहाल रहे, विभाग कैसे नंबर एक बने इसकी भी चिंता करनी है। विभाग के प्रति समर्पण की धारणा होनी चाहिए तभी महापुरुषों के सपने साकार होंगे।

राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि महत्वाकांक्षी योजना को प्रदेश कि योगी सरकार ने धरातल पर उतारा है। पूर्व कि सरकारों ने कभी गरीब तक कैसे पानी पहुंचेगा इसकी चिंता नहीं कि। योगी सरकार प्रत्येक ग्रामीण तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का बड़ा कार्य कर रही है।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी में जल जीवन मिशन कि हर घर जल योजना पर प्रकाश डालते हुए 75 लाख नल कनेक्शन देने कि उपलब्धि पर विभाग के समस्त अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में जैसे जैसे काम आगे बढ़ा। उसी के परिणामस्वरूप आज देश में हम लोगों कि सबसे अच्छी स्पीड है।

उन्होंने कहा कि इस गति को बनाये रखना है। केवल पानी पहुँचाना ही नहीं, संसाधन बनाने के साथ उसको बरकरार रखना भी जरूरी है। जन जन कि सहभागिता और पानी कि गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखना है। कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर घर जल देने कि योजना आने के बाद जिस तेजी से काम हुआ है वो काबिले तारीफ है। कहा कि मानक पर काम होगा तो लम्बे समय तक योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।

जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने सर्वाधिक ग्रामीण आबादी वाले यूपी ने बहुत कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। 2 करोड़ 62 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों में से 75, 26, 740 से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में चौथा स्थान हासिल किया है। यूपी से आगे बिहार 1 करोड़ 58 से अधिक, महाराष्ट्र 1 करोड़ छह लाख से अधिक और गुजारत 91 लाख से अधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्य हैं। यूपी चौथा राज्य है जिसने काफी कम समय में कीर्तिमान स्थापित किया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UP crossed the figure of giving more than 75 lakh tap connections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up, tap, lucknow, uttar pradesh, har ghar jal 75 lakh nal, swatantra dev singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved