लखनऊ। उमेशपाल अपहरण मामले में अदालत ने प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को उम्रकैद की सजा सुना दी है। उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया है। कोर्ट में जज दिनेश चंद्र शुक्ल सुनाएंगे फैसला सुनाया।साबरमती जेल से अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल से MP-MLA कोर्ट UP पुलिस लेकर पहुंची थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में दाखिल हुई थी ।ये तीनों को 2006 में हुए उमेशपाल अपहरण मामले में आरोपी है। कोर्ट इस मामले का मंगलवार को फैसला सुना दिया है । आपको बता दें कि यह वही उमेशपाल है, जिसकी गत दिनों प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।
माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर कोर्ट में पहुंच गए हैं। कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस के अधिकारी और सात वज्र वाहन केंद्रीय कारागार नैनी जेल परिसर से पहुंच गए हैं।
अतीक के वकील दया शंकर ने कहा कि फैसले के बाद ही रणनीति तय होगी। हमें उच्च न्यायालय में अपील करने का अधिकार है।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने संवाददाताओं से कहा, ''मैं अदालत नहीं जा रही हूं। मैं अपने घर में रहूंगी और अहमद के लिए मृत्युदंड की प्रार्थना करूंगी।''
इस मामले के मुताबिक अशरफ के सामने चुनाव जीतने वाले विधायक राजेशपाल हत्याकांड में उमेशपाल मुख्य गवाह था। बयान बदलवाने के लिए तब उमेशपाल का अपहरण किया गया था और उसके साथ मारपीट की गई थी। राजेशपाल की हत्या का आरोप भी अतीक, अशरफ व अन्य लोगों पर है।
प्रयागराज बार एसोसिएशन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी। एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिखा गया। 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का अनुरोध भी किया गया है।
इससे पहले अतीक को अहमदाबाद की साबरमती जेल से, अशरफ को बरेली की जेल से व फरहान को चित्रकूट की जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। इन तीनों को यहां अलग अलग बैरक में रखा गया है। गुजरात से अतीक को लाते वक्त पुलिस के काफिले में करीब 35 गाड़ियां शामिल रहीं। दर्जन भर पुलिस और सरकारी वाहनों के अलावा बाकी उसके रिश्तेदारों और वकीलों की गाड़ियां काफिले में चल रही थीं।
अतीक के काफिले के पहुंचने से पहले सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम कर लिए गए थे। अतीक के काफिले के साथ उनके परिवार की गाड़ियां भी प्रयागराज पहुंच चुकी हैं। बताते चलें कि उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को कल (28 मार्च) एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सोमवार दोपहर से ही नैनी जेल में पुलिस बल की भारी तैनाती रही और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा।
इसके अलावा नैनी जेल के मुख्य द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती की गई और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोक दिया गया। पुलिस के आला अधिकारी सुबह से ही इस पर मंत्रणा कर रहे थे कि नैनी जेल में अतीक अहमद को किस बैरक में रखा जाए।
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि एक पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है। शर्मा के इसी कारण हमारी एक टीम साबरमती से जाकर अतीक को लाई है। उन्हे अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
प्रयागराज पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम रविवार शाम अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस घटना के अगले दिन उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और कई अन्य लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जेल में सुरक्षा के सारे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई चरण में कैमरे लगे हैं। जिसकी मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही इसके वहां तैनात हर सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है।।#UPPolice
अहमदाबाद में बोला अतीक मुझे डर है, ये मेरी हत्या करना चाहते हैं :
#Prayagrajयूपी पुलिस का काफिला रविवार शाम पौने छह बजे अहमदाबाद से रवाना हुआ। बाहर आने पर मीडिया के सामने अतीक बोला-मुझे डर है, ये मेरी हत्या करना चाहते हैं। पुलिस का काफिला शाम सवा सात बजे साबरकांटा पहुंचा, जहां रवाना होकर रात दस बजे उदयपुर से रवाना हुआ और रात साढ़े बारह बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचा। कोटा तड़के सवा तीन बजे और सुबह सवा सात बजे शिवपुरी पहुंच गया। सुबह 9 बजे झांसी में अतीक को रिजर्व पुलिस लाइन में ले जाया गया। यहां टीम ने कुछ देर आराम किया और करीब 11 बजे काफिला रवाना हुआ। यहां अतीक अहमद से मीडिया वालों ने पूछा तो उसने कहा कि किस बात का डर। प्रयागराज पहुंचने में 7 से आठ घंटे लग सकते हैं।
अतीक को 28 मार्च को कोर्ट में किया जाएगा पेश :
अतीक को प्रयागराज के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा। यह मामला उमेशपाल के अपहरण मामले में फैसला सुनाया जाएगा। अतीक अहमद के भाई अशरफ को सोमवार को यूपी की बरेली जेल से प्रयागराज जेल ले जाया जा रहा है। अतीक के खिलाफ 100 से ज्यादा केस यूपी में दर्ज है, लेकिन उसके रसूख के सामने किसी भी मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी। उमेशपाल के अपहरण का यह पहला मामला है, जिसमें अतीक के खौफ का हिसाब होना है जो इस वक्त खुद खौफ के साये में है। अतीक के खिलाफ गुंडा एक्ट भी दर्ज हुए, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया।
अतीक के वकील विजय मिश्रा ने कहा "कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट ले जाया जा रहा है। कोर्ट जो भी फैसला सुनाएगी, वह हम स्वीकार करेंगे। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम हाईकोर्ट जाएंगे। हमें अतीक अहमद की सुरक्षा की फिक्र है।
मुख्यमंत्री की घोषणा : 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, सरचार्ज भी खत्म
कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, ये कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वाघात - पीएम मोदी
हरियाणा में पहलवानों पर ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल ने पास किया निंदा प्रस्ताव
Daily Horoscope