लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पासपोर्ट ऑफिसर के पास अपने पासपोर्ट की फॉर्मैलिटी पूरी करने गए एक कपल की अर्जी इसलिए खारिज कर दी गई, क्योंकि वो अलग-अलग धर्म से थे। बताया जा रहा है कि पासपोर्ट ऑफिसर ने हिंदू-मुस्लिम कपल का एप्लीकेशन खारिज करने से पहले उन्हें ‘शर्मिंदा’ भी किया। वहीं, पुरुष को अपना धर्म बदलकर हिंदू बनने की नसीहत भी दे डाली। बाद में कपल ने केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और पीएमओ को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और मामले में दखलअंदाजी की मांग की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबरों के मुताबिक, लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस के एक कर्मचारी ने एक कपल का पासपोर्ट बनाने से ये कहकर इनकार कर दिया कि उनका धर्म अलग-अलग है। अनस सिद्दीकी और तान्वी सेठ को कर्मचारी ने कहा कि मुस्लिम से शादी होने के बाद उनका नाम बदलना जरूरी है। इसके बिना पासपोर्ट नहीं बन सकता है। वहीं अनस से उसने कहा कि हिंदू लडक़ी से शादी करने पर उन्हें भी अपना धर्म बदलना चाहिए। हालांकि अब जवाबी कार्रवाई में विकास मिश्रा तबादला कर दिया गया है। लखनऊ के रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर ने कर्मचारी की गलती मानी है और कहा है कि वो उन्हें फौरन पासपोर्ट जारी करेंगे।
2007 में हुई थी शादी...
मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने साल 2007 में लखनऊ में तन्वी सेठ से शादी की थी। उनकी एक छह साल की बेटी भी है। अनस सिद्दीकी ने 19 जून को अपने और अपनी पत्नी के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। 20 जून को लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस में उनका अप्वॉइंटमेंट था।
अनस ने बताया, ‘मेरी बीवी तन्वी ने ऑफिसर से कहा कि वो नाम बदलवाना नहीं चाहती, क्योंकि हमारे परिवार को इससे कोई दिक्कत नहीं है। ये सुनते ही पासपोर्ट ऑफिसर ने उससे कहा कि वो एपीओ ऑफिस चली जाए, क्योंकि उसकी फाइल एपीओ ऑफिस भेजी जा रही है। अनस सिद्दीकी के मुताबिक, ‘इसके बाद पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा ने मुझे बुलाया और अपमानित करने लगा। उसने कहा कि मैं हिंदू धर्म अपना लूं, वर्ना मेरी शादी मानी नहीं जाएगी। उसने नसीहत दी थी कि हमें फेरे लेकर शादी करनी चाहिए और धर्म बदलना चाहिए।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, एग्जिट पोल को लेकर मीडिया के लिए स्व-नियमन का समय आ गया है
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुलाम अहमद मीर होंगे कांग्रेस के विधायक दल के नेता
महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार, सीट शेयरिंग पर तस्वीर जल्द होगी साफ : सांसद नरेश म्हास्के
Daily Horoscope