लखऊन। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
की है। जहां एक ओर समाजवादी पार्टी की घोषित कार्यकारिणी में कई नई चेहरों
को शामिल किया गया है वहीं इस टीम में पार्टी के संस्थापक और वर्तमान
संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल यादव को जगह नहीं दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आगरा में राष्ट्रीय अधिवेशन के वक्त ये कयास
लगाए जा रहे थे कि यादव परिवार में सुलह हो गई है। इस दौरान अखिलेश ने भी
कहा था कि मुलायम सिंह और शिवपाल भले ही अधिवेशन में शामिल नहीं हुए हैं
लेकिन उन्होंने फोन पर अखिलेश को आशीर्वाद दिया है।
राष्ट्रीय
कार्यकारिणी के गठन में पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा को उपाध्यक्ष पद
की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही रामगोपाल यादव समेत 7 और नेताओं
को महासचिव बनाया गया है। इसमें रामगोपाल यादव के साथ-साथ बीएसपी छोडक़र
एसपी में आए इंद्रजीत सरोज, सुरेंद्र नागर समेत कई अन्य नाम भी शामिल हैं।
इसके
अलावा आजम खां और नरेश अग्रवाल महासचिव पद संभालेंगे। एसपी की 55 सदस्यीय
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 10 महासचिव बनाए गए हैं। इनमें कद्दावर नेता
मोहम्मद आजम खां व नरेश अग्रवाल के अलावा रवि प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र नागर,
बलराम यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल
सुमन और रमाशंकर विद्यार्थी राजभर के नाम हैं।
संजय सेठ को पार्टी का
कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी में 10 सचिव भी नियुक्त किए गए हैं। ये
हैं एंटोनी, रामपूजन पटेल, डॉ. मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, अभिषेक मिश्रा,
राजेंद्र चौधरी, रमेश प्रजापति, पी.एन. चौहान, अरुणा कोरी और जावेद आब्दी।
शहीदों को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, लोगों ने सम्मान में लहराया तिरंगा
पुलवामा हमले के बाद एक्शन के मोड में सरकार, पाक के लिए किया अब ऐसा
J&K: राजौरी में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुआ हमला,सेना का मेजर शहीद
Daily Horoscope