लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार हालांकि अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखने को मिलेगा। हालांकि दिन में आंशिक तौर पर बदली का असर भी रहेगा, लेकिन बारिश होने की संभावना कम ही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त शनिवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, बनारस का 23 डिग्री, इलाहाबाद का 23.4 डिग्री और झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
-आईएएनएस
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे,18को बचाया...देखें तस्वीरें
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope