• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संभल हिंसा के बाद जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपटी, पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Friday prayers were conducted peacefully after Sambhal violence, tight security arrangements in the entire state - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश संभल में शाही जामा मस्जिद में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पूरे राज्य में हई अलर्ट था। संभल की शाही मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज से पहले मस्जिद और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। हालांकि यहां पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई।
राज्य के हर जिले में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए फ्लैग मार्च किया और पूरे इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कि सभी जगह शांति है और सुरक्षा बैठकें हो चुकी हैं। कोई समस्या नहीं है, आराम से जुमे की नमाज अदा करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सहयोग कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत है। शुक्रवार की नमाज को लेकर किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

उधर वाराणसी के यूपी कॉलेज में शुक्रवार को काफी संख्या में लोग नमाज पढ़ने आए। कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजी अन्दर गए फिर बाहर आए।

मस्जिद के इमाम गुलाम रसूल ने बताया कि हर बार की तरह यहां भीड़ को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। मैं 17 वर्ष से नमाज पढ़ा रहा हूं। जुमे के दिन काफी भीड़ होती है। वक्फ बोर्ड के मामले की कोई जानकारी नहीं है।

एक अन्य नमाजी ने बताया कि यह रेवेन्यू रिकॉर्ड और सरकारी दस्तावेज का मामला है। उन्होंने बताया कि यूपी कॉलेज और वक्फ बोर्ड का मामला आया है। जिसमें हमारे मजार और मस्जिद हैं। यह मस्जिद नवाब टोक के जमाने से है। उसके बाद 1291 बदोबस्त कोई देख लें। इस मस्जिद के सारे कागज हैं। हम वक्फ बोर्ड के साथ हैं। यह नवाबों की जमीन है। इसके पूरे कागज हैं। यह मस्जिद पुराने समय से है। वक्फ बोर्ड में सारे कागज को लेकर जाएंगे।

उधर अमरोहा में हिंसा के बाद अलर्ट रहा। यहां पर मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहे। ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही थी।

संभल में हुई घटना के बाद जनपद बहराइच में भी बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स के द्वारा पूरे शहर में रूट मार्च किया गया। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने खुद पीएसी एवं आर आर एफ के साथ भ्रमण किया। इसके साथ जगह जगह ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

फिरोजाबाद में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ फील्ड में तैनात दिखे। अराजक तत्वों पर खुफिया विभाग के साथ पुलिस की पैनी नजर रही। एसपी सिटी ने खुद मोर्चा संभाला।

ऐसे में कानपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी। जुमे की नमाज के दौरान व्यवस्था चाक चौबंद दिखी। अराजकता करने वाले पर विशेष नजर रखी गई थी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी गई।

इधर, बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद संभल रवाना हो गए। सीबीगंज में पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। पुलिस उन्हें थाने ले गई है। वहीं मौलाना संभल जाने पर अड़े हुए हैं। इससे पहले बरेली में मौलाना तौकीर ने कहा कि लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई में मुसलमान को पीसा जा रहा है।

वहीं, संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश देते हुए निचली अदालत से संभल जामा मस्जिद मामले पर सुनवाई न करने को कहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी हिदायत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है और कहा कि अब हाईकोर्ट के निर्देश पर ही कोई कार्रवाई हो सकेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Friday prayers were conducted peacefully after Sambhal violence, tight security arrangements in the entire state
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sambhal violence, sambhal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved