• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

CM हाउस में योगी का 12:10 पर हुआ गृह प्रवेश, लगाया लकड़ी का फर्नीचर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन बुधवार दोपहर शुभ मुहुर्त 12 बजकर 10 पर लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग में प्रवेश किया। इससे पहले लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास को जाने वाले कालिदास मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था और मीडिया के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई। योगी आदित्यनाथ ने शुभ मुहूर्त और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए नए घर में प्रवेश किया है। योग गुरु बाबा रामदेव मुख्यमंत्री आवास में सीएम योगी आदित्यनाथ के पहले मेहमान बने।
योगी के लिए बंगले का सारा फर्नीचर और सामान निकाल कर बिल्कुल खाली कर दिया गया था और उसके अंदर सफेद रंग से पेंट किया गया है। सारे दरवाजों पर नया रंगरोगन किया गया है। अखिलेश यादव ने सीएम बंगले के लिविंग रूम में अपने निजी लेदर के सोफे और बेडरूम में अपना निजी डबल बैड लगा रखा था, जिसे बंगला खाली करते वक्त वह अपने साथ ले गए। इसके पहले यहां रहने वाली मायावती लेदर के सोफे इस्तेमाल करती थीं। चूंकि योगी लेदर के फर्नीचर पर नहीं बैठते इसलिए उनके लिए लकड़ी का तख्त और लकड़ी की कुर्सियां लगाई गई हैं। योगी को जानने वालों का कहना है कि जल्द ही सीएम आवास में गोरक्षनाथ की मूर्ति भी लगाई जाएगी। गोरक्षनाथ 11वीं सदी में नाथ संप्रदाय के संत थे। उनके नाम पर ही गोरखपुर में गोरक्षा पीठ है, जिसके योगी आदित्यनाथ महंत हैं।
गाय के साथ नवरात्र की पूजा
मुख्यमंत्री आवास में मंत्रों के जाप के साथ नवरात्रि की पूजा हो रही है। गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों के साथ सीएम योगी ने खुद पूजा और कर्मकांड के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पूजा में गोरखपुर से आई गाय में शामिल है। इसके पहले 20 मार्च को सीएम आवास से बुलाए गए सात पुरोहितों ने कई घंटे पूजा-अर्चना की थी, जिसमें योगी भी शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम बंगले के हर दरवाजे पर ओम और स्वास्तिक के निशान बनाए गए थे और बंगले की छत की सैंड स्टोन की जालीदार रेलिंग भगवा रंग के कपड़ों से सजाई गई थी। उस रोज बंगले के हर गेट पर गंगाजल छिडक़ाव किया गया था, जिसके लिए कहा गया कि योगी के रहने से पहले बंगले का शुद्धिकरण किया गया। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी हुई। अखिलेश यादव ने मजाकिया लहजे अंदाज में कहा कि जब 2022 में उनकी सरकार आएगी, तो वह सीएम रेसिडेंस को फायर टेंकरर में गंगाजल भरकर शुद्ध करेंगे और पटना में लालू यादव ने आरोप लगाया कि चूंकि अखिलेश पिछड़ी जाति से हैं इसलिए योगी ने बंगले का शुद्धिकरण किया है।
शाम को फलाहार

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Yogi get entry in CM House at 12:10 noon, wooden furniture planted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm yogi, entry, cm house, wooden furniture, yogi adityanath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved