कैसरगंज। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार करण भूषण सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। बृज भूषण शरण सिंह के बेटे- करण भूषण सिंह ने कहा, "यह मेरी जिंदगी के सबसे बड़े पलों में से एक है... मैं कैसरगंज की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दे की बीजेपी ने महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का यूपी के कैसरगंज से टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल कैसरगंज से सांसद रहे बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और दिल्ली में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। बृजभूषण ने पार्टी के आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब आरोप साबित नहीं हुए तो मेरा टिकट क्यों काटा जा रहा है। इस पर पार्टी आलाकमान ने बृजभूषण को समझाइश की और बीच का रास्ता निकाला। बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है। उनके बड़े बेटे वहां विधायक हैं। इसकी वजह है कि बीजेपी कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना मामले में पहले से ही घिरी हुई है। अब और विपक्ष को मौका नहीं देना चाहती है।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope