• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेना के जज्बे को सलाम के लिए निकाली गई 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा': बृजेश पाठक

Bharat Shaurya Tiranga Yatra taken out to salute the spirit of the army: Brijesh Pathak - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना की ओर से सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के जज्बे को सलाम करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' निकाली गई। इस कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, विधायक पंकज सिंह शामिल हुए। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम शहर और पूरे देश में भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम और सम्मान देने के लिए निकले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जिस तरह से हमारी सेनाओं ने अपनी वीरता का परिचय दिया, वह सराहनीय है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद, पाकिस्तान समर्थित साजिशों और देश विरोधी तत्वों को निर्णायक रूप से कुचल दिया गया है, यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शाता है। विपक्ष पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है और हर चीज में राजनीति तलाशता है।
'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग अपने आप ही सड़कों पर निकल आए हैं। सड़कों पर दिख रहा उत्साह हमारे सैनिकों और उनकी वीरता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को दर्शाता है। यह हमारे प्रधानमंत्री और उनके निर्णायक कार्यों के प्रति प्रशंसा की अभिव्यक्ति भी है।
बता दें कि देशभर में सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लिए अपने सैनिकों के सम्मान में भारत माता की जय के नारे के साथ शामिल हुए।
ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारतीय सैनिकों की एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharat Shaurya Tiranga Yatra taken out to salute the spirit of the army: Brijesh Pathak
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brijesh pathak, bharat shaurya tiranga yatra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved