कानपुर। कानपुर में उत्तर प्रदेश राज्य हथकरघा निगम लिमिटेड के विधिक सलाहकार ने प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में बड़ा खुलासा करते हुए अपर नगर आयुक्त तृतीय और डूडा परियोजना अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सजारी और घाटमपुर में बनने वाले मकानों में परियोजना अधिकारी द्वारा ठेकेदारों से घूसखोरी की जा रही है। इस घोटाले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है, जिसमें अधिकारी और दलाल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधिक सलाहकार ने आरोप लगाया कि परियोजना अधिकारी और अपर नगर आयुक्त तृतीय, दोनों एक ही समुदाय से आते हैं, और मिलकर 50 से 75 हजार रुपये की घूस लेकर आवास योजना की किस्तें जारी कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कड़ी फटकार भी लगाई थी, लेकिन अधिकारियों की आपसी साठ-गांठ के चलते यह मामला अभी तक लटका हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि डूडा परियोजना के माध्यम से गरीबों के लिए बनाए जा रहे मकानों में अधिकारियों की घूसखोरी से गरीबों का हक मारा जा रहा है। इस गंभीर मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर विधिक सलाहकार ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि तेज कुमार, जिनका रिटायरमेंट 30 सितंबर को है, इस मामले से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए इस घोटाले की जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope