झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के झांसी-खजुराहो राजमार्ग में शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से कार घुस जाने पर कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, मृतक और घायल आर्केस्टा टीम के सदस्य हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उल्दन थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश कुरील ने बताया कि शुक्रवार को बंगरा पुलिस चौकी के कुछ आगे श्रीराम महाविद्यालय के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से कार घुस गई, जिससे कार सवार शबनम (28) और मिनी (24) नामक युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मनीष राजपूत (35) ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि इस सड़क हादसे में काजल उर्फ रिया (23), मुस्कान (21), रवींद्र (24) और अजय सिंह (35) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। एसएचओ ने बताया कि यह सभी लोग आर्केस्टा टीम के सदस्य हैं और मऊरानीपुर कस्बे में कार्यक्रम करने के बाद लौटकर झांसी आ रहे थे, संभवतः तभी चालक को झपकी आ जाने की वजह से हादसा हो गया।
कुरील ने बताया कि मृत लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच आरंभ कर दी गई है।
अरविंद केजरीवाल ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, भाजपा पर लगाया आरोप- प्रत्याशियों को तोड़ने का काम शुरू
चुनाव आयोग में बैठे कुछ लोग पेड एजेंट: राम गोपाल यादव
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
Daily Horoscope