झांसी। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पुण्य भूमि बुंदेलखंड की पावन धरा झांसी में आयोजित प्रांतीय युग सृजेता समारोह में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या का आगमन हुआ।
उत्तर प्रदेश राज्य के विविध क्षेत्रों से पधारे हजारों युवाओं के मध्य डॉ चिन्मय पंड्या के आगमन से सभी युवाओं में उत्साह एवं उमंग का संचार हुआ। युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ चिन्मय पंड्या ने पूज्य गुरुवर के चिरयौवन एवं विश्वकल्याण हेतु किए गए अनुकरणीय आदर्शों का उल्लेख किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने राष्ट्र आराधना करने की प्रेरणा युवा शक्ति को प्रदान की। नूतन संकल्पों के जागरण, युग निर्माण की नवप्रभाती की इस मंगल वेला में अपनी सामर्थ्य के अनुसार जुट जाने हेतु सभी का आव्हान किया। इसके पश्चात गायत्री शक्तिपीठ झांसी के दर्शन प्रणाम एवं कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं से भेंट का क्रम भी संपन्न हुआ।
थाईलैंड टूर पर 'आइलैंड ड्रीम' का मजा ले रहीं नेहा और आयशा शर्मा ,देखे तस्वीरें
राशी खन्ना स्टारर द साबरमती रिपोर्ट इस दिन होगी रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर
परिणीति ने ‘ससुराल’ में बनाई लाजवाब ब्राउनी
Daily Horoscope