जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के निगोह गोधना मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान लगभग ढाई किलो गाजा समेत दो तस्करों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया।बताया जाता है कि रविवार की देर शाम मीरगंज पुलिस हमराहियों के साथ जरौना में वाहन चेकिंग कर रहे थी। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की दो बाइक सवार नशे के सामान को लेकर कहीं जाने की फिराक में है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए सक्रिय हुई पुलिस और सजग होे वाहन चेकिंग करने लगी । इसी दौरान दोनो बाइक सवार तस्कर भी वाहन के साथ पहुच गए ।
पुलिस सूत्रो के अनुसार पकड़े गए तस्कर शातिर और नशे के सौदागर जय सिंह उर्फ बाबा पुत्र स्व अमरबहादुर सिंह निवासी करियांव (सबलपुर) के पास से डेढ़ किलो गाजा एव दूसरा भगवान प्रसाद के पास से 750 ग्राम बरामद हुआ। दोनों के पास से बाइक नंबर यूपी 62 एफ 838 एव यूपी 62 एएफ 2930 बरामद की गई।जिसके कागजात मागने पर वे नहीं दे सके।वाहन में रखे गांजे समेत उन्हें गिरफ्त में लेकर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope