जौनपुर। स्थानीय निकाय चुनाव में यहां प्रचार के
सिलसिले में आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा,
बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन तीनों पार्टियों के पास
कोई एजेंडा नहीं है। ये तिकड़ी केवल दुनिया के सबसे मजबूत नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे करने की कोशिश में लगी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौर्य ने कहा, "भाजपा प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव के जीतने के बाद जौनपुर
नगर पालिका सहित सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए सरकारी खजाना खोल
दिया जाएगा। नगर पालिका के अंदर इस कदर विकास किया जाएगा कि महानगरों में
रहने वाले लोग भी यहीं रहना पसंद करने लगेंगे।"
उन्होंने कहा, "जिन
भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके इमारतें खड़ी की हैं, उस पर मेरी
सरकार बुल्डोजर चलाने में नहीं हिचकेगी। यदि गरीब आदमी किसी प्रकार से
सरकारी जमीन पर काबिज है तो उसको हटाने से पहले उसके घर का इंतजाम करने के
बाद ही हमारी सरकार अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी।"
उप
मुख्यमंत्री ने कहा, "पूर्व की सरकारों में अपराधियों के हौसले बुलंद थे।
पुलिस उन पर कार्रवाई करने से डरती थी। लेकिन, मेरी सरकार में यदि पुलिस पर
अपराधी गोली चलाएगा तो हमारी पुलिस उन पर फूल नहीं बरसाएगी, बल्कि गोली का
जवाब गोली से देगी।"
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते
हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार बनी
है। इसलिए अधिकारी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के साथ वे जो भी जन
समस्याओं को लेकर जाएं, उसका निस्तारण शीघ्र करें।
आईएएनएस
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope