हरदोई। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। घटना में 20 वर्षीय समीन पुत्र रज्जाक, निवासी खदरा फाटक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समीन शुक्रवार को इटौली क्षेत्र से भूसा लेकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला महोलिया शिवपार स्थित काली मंदिर के पास वह सिगरेट लेने के लिए रुका था। इसी दौरान वहीं पहले से मौजूद महोलिया शिवपार निवासी मन्नू ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—तीन और युवक थे साथ
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मन्नू के साथ तुषा, नेहाल और रिंकू नामक युवक भी मौजूद थे। जैसे ही समीन को गोली लगी, वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को एम्बुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है लेकिन स्थिर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को घटना की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
कोतवाली देहात पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
पीएम मोदी ने की टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन से मुलाकात, कहा- कच्छ की खूबसूरती दिखाने के उनके प्रयास सराहनीय
चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी तौशीफ कोलकाता से गिरफ्तार
भारत तेल आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ा रहा कदम : हरदीप सिंह पुरी
Daily Horoscope