• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरदोई में भूसा लाकर लौट रहे युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती — आपसी रंजिश की आशंका

In Hardoi, a youth returning with straw was shot in broad daylight, admitted to medical college - mutual rivalry suspected - Hardoi  News in Hindi

हरदोई। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। घटना में 20 वर्षीय समीन पुत्र रज्जाक, निवासी खदरा फाटक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समीन शुक्रवार को इटौली क्षेत्र से भूसा लेकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला महोलिया शिवपार स्थित काली मंदिर के पास वह सिगरेट लेने के लिए रुका था। इसी दौरान वहीं पहले से मौजूद महोलिया शिवपार निवासी मन्नू ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—तीन और युवक थे साथ
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मन्नू के साथ तुषा, नेहाल और रिंकू नामक युवक भी मौजूद थे। जैसे ही समीन को गोली लगी, वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को एम्बुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है लेकिन स्थिर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को घटना की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
कोतवाली देहात पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In Hardoi, a youth returning with straw was shot in broad daylight, admitted to medical college - mutual rivalry suspected
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hardoi, youth, returning, straw, broad daylight, admitted, medical college, mutual rivalry, suspected, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hardoi news, hardoi news in hindi, real time hardoi city news, real time news, hardoi news khas khabar, hardoi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved