• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पशु तस्करों ने की गोरखपुर के छात्र की हत्या, एक गिरफ्तार, जांच तेज

Animal smugglers murder Gorakhpur student, one arrested, investigation intensified - Gorakhpur News in Hindi

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने निर्मम हत्या कर दी। मृतक छात्र दीपक नीट की तैयारी कर रहा था और एक बेहतरीन क्रिकेटर भी था। पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ चापी गांव में पशु तस्करों ने छात्र दीपक गुप्ता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद तस्कर फरार हो गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत और गुस्सा फैल गया है। घटना के बाद से परिवार सदमे में है और मुख्यमंत्री से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दी थी। हालांकि, कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया था। वहीं, हत्या कर भागते समय पशु तस्करों की एक गाड़ी फंस गई थी। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार पशु तस्करों की तलाश में जुटी है।
परिजनों ने मृतक दीपक का अंतिम संस्कार बुधवार को किया, जिसके बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दीपक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार और ग्रामीण अब मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उनकी मांग है कि हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए, ताकि भविष्य में कोई अन्य युवक इस तरह की घटनाओं का शिकार न हो।
मृतक की मां सीमा गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है।" उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पशु तस्कर गाय को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान मेरे बेटे ने उन्हें देख लिया, तो आरोपी दूसरी गाड़ी में मेरे बेटे को उठा ले गए और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने भी कोई सहायता नहीं की।
मृतक दीपक के पिता दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि हम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे। हम लोगों को देख पशु तस्कर दीपक को उठा ले गए और मारकर कुछ दूर फेंक दिया। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन लोगों की कोई सहायता नहीं की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Animal smugglers murder Gorakhpur student, one arrested, investigation intensified
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gorakhpur, uttar pradesh, student, animal smugglers, murder, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, gorakhpur news, gorakhpur news in hindi, real time gorakhpur city news, real time news, gorakhpur news khas khabar, gorakhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved