गोंडा। उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित सचल पालना गृह
योजना में की जा रही भारी अनियमितताओं व गृह विभाग की रिपोर्ट के आधार पर
सीबीआई ने प्रदेश के 280 एनजीओ को ‘ब्लैक लिस्टेड’ कर दिया है। साथ ही
तत्काल प्रभाव ने इन संगठनों को कोई भी वित्तीय सहायता न दिए जाने के लिए
निर्देश संबंधित विभागों को दिया है, जिनमें जनपद गोंडा की नौ संस्थाएं
शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि
प्रदेश के 280 एनजीओ को समाज कल्याण बोर्ड द्वारा 48.92 करोड़ रुपये की
धनराशि जारी की गई थी, जिसकी अनियमितता की शिकायत पर गृह विभाग द्वारा
सीबीआई से जांच कराई जा रही है, जिनमें गोंडा की 9 एनजीओ को भी कोई भी
वित्तीय धनराशि न निर्गत करने की संस्तुति सीबीआई द्वारा सम्बन्धित विभागों
से की गई है।
ब्लैकलिस्ट की गई संस्थाओं में सेवालय संस्था
भोपतपुर, श्री अम्बिकेश्वर सेवा संस्थान भानपुर सरावां तरबगंज, थारू जनजाति
महिला विकास समति आवास विकास गोंडा, दीप हस्तशिल्प जमुनियाबाग पोस्ट
पिलखाया देवरी, संगम विकास सेवा संस्थान पूरेगदा मोहना परसपुर, शांति
सर्वोदय संस्थान, शांतिकुंज मेवातियान गोंडा, ग्रामीण महिला एवं बाल कल्याण
समिति जमथरा कौडिय़ा बाजार, रूरल एजूकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी ढोढ़ेपुर
तरबगंज तथा श्री भोलानाथ सेवा संस्थान किन्धौरा गोंडा शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope