गाजियाबाद । स्थानीय पुलिस ने अब तक क्वारेंटीन रहे 17 विदेशियों सहित 22 लोगों को बुधवार को जेल भेज दिया। इनमें 5 वे तबलीगी भी शामिल हैं जो अस्पताल में नर्सों के ऊपर थूक रहे थे। इन पांच में से कुछ पर अस्पताल वार्ड में अश्लील डांस करने का भी आरोप लगा था। आईएएनएस को बुधवार को यह जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये सभी 22 लोगों को अदालत के सामने पेश किया गया। अदालत के आदेश पर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अस्थाई जेल में भेज दिया।
जेल भेजे गये लोगों में 7 नेपाली और 10 इंडोनेशियाई मूल के नागरिक भी हैं। इन सबके खिलाफ पुलिस पहले ही अलग अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज किये जा चुके थे। यह मामले जिले के टीलामोड़, मुरादनगर, साहिबाबाद, कोतवाली थाने में दर्ज हुए थे। इनमें जो पांच भारतीय न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये हैं, इनके खिलाफ कोतवाली थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
इन पांचों पर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान नर्सों डॉक्टरों के सामने अश्लील नृत्य करने का आरोप था। साथ ही यह पांचों नर्सों डाक्टरों के ऊपर थूक भी रहे थे।
--आईएएनएस
भाजपा ने राज्य इकाइयों से कहा, आप को मुख्य विपक्षी दल न बनने दें
ममता सरकार ने विश्वविद्यालयों का चांसलर सीएम को बनाने का फैसला किया
जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त करने का अनुरोध किया राजस्थान के इस मंत्री ने, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope