इटावा। एक दुल्हन ने शादी के दिन दूल्हे को विग पहने देखकर उससे शादी करने से इनकार कर दिया। घटना बुधवार रात इटावा जिले के भरथना इलाके की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूल्हे अजय कुमार को बिना शादी किए घर लौटना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयमाला समारोह चल रहा था, दुल्हन ने देखा कि अजय बार-बार अपने सेहरे को सही कर रहा था।
किसी ने दुल्हन को बताया कि दूल्हा गंजा है और सिर पर विग लगाए हुए है। दुल्हन बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ी।
बाद में जब उसे होश आया तो उसने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया।
उसके परिवार से कोई भी उसे मना नहीं सका और बारात अंत में दुल्हन के बिना लौट आई।
--आईएएनएस
मुंबई और कोंकण में भारी बारिश के बाद कई इलाकों आई बाढ़
पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन किया, लालू यादव का हाल-चाल जाना
बाप-बेटी की जोड़ी ने रचा इतिहास, समान फॉर्मेशन में उड़ाए हॉक-132 विमान
Daily Horoscope