ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एटा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश की एटा पुलिस ने 30 वर्षीय महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह फर्जी शादी के नाम पर कीमती सामान लूटने का काम करता थे। अगर पीड़ित परिवार कोई कार्रवाई करता, तो गिरोह उन पर दहेज प्रताड़ना का झूठा केस करने की धमकी देता था।
आरोपियों की पहचान बनारस निवासी अंजलि और हाथरस निवासी राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार और अनिल कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे काफी समय से इस रैकेट का संचालन कर रहे थे।
देहात थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने कहा, 'हमने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जांच के बाद हमने पाया कि दो महिलाओं सहित तीन लोग अभी भी फरार हैं और हम उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि आईपीसी की 420 (धोखाधड़ी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।(आईएएनएस)
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope