बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने पांच साल की बच्ची का गला काटने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बच्ची की हत्या तब कर दी जब बच्ची ने रेप के दौरान चिल्लाने की कोशिश की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि पतंग उड़ा रहे बच्चों ने एक जर्जर इमारत में लड़की का शव देखा और पुलिस को सूचित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंह ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमन खान को उठाया और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की के परिवार को जानता है और उसके घर आया-जाया करता था।
घटना के दिन खान उसे जर्जर भवन में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही लड़की ने चीखने की कोशिश की, आरोपी ने चाकू से उसका गला काट दिया।(आईएएनएस)
असम: नकली सोने की तस्करी के आरोप में 160 गिरफ्तार
गर्भवती महिला की मौत के बाद अवैध धर्मांतरण में दो गिरफ्तार
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope