बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय में केन नदी में सोमवार शाम एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। लेकिन मछुआरों ने दोनों को नदी से निकाल कर बचा लिया है। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने मंगलवार को बताया, "बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक लड़के और एक लड़की (दोनों की उम्र 15-16 साल) ने एक-दूसरे का हाथ बांध कर बांदा शहर से लगे भूरागढ़ पुल से केन नदी की जलधारा में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। लेकिन, आस-पास मौजूद मछुआरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाल कर बचा लिया है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया, "लड़के की हालत ज्यादा गंभीर है। उसका जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।"
--आईएएनएस
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope