बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय की कचहरी में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की हत्या के पीछे पुलिस ने पुरानी रंजिश बताया है। पैलानी के थाना प्रभारी (एसएचओ) दिनेश सिंह ने शनिवार को कहा, "2018 में रामसुधीर और ननकू राम कोटेदार ने मृत सेवानिवृत्त दरोगा कल्लू प्रसाद वर्मा के बेटे चंद्रप्रकाश और भांजे अमित वर्मा के खिलाफ नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था, अब वे जमानत पर बाहर हैं। जेल से छूटने के बाद चंद्रप्रकाश ने भी एक दलित महिला को मोहरा बनाकर रामसुधीर और ननकू राम सहित सात लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के अलावा दुष्कर्म का मुकदमा हाल ही में दर्ज कराया है। जिसकी जांच चल रही है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतक सेवानिवृत्त दरोगा और उनकी हत्या में नामजद रामसुधीर व ननकू राम एक ही गांव निवाइच के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दिनदहाड़े बांदा कचहरी में हुई कल्लू प्रसाद की हत्या इसी पुरानी रंजिश का परिणाम है और 50 हजार रुपये लूटने की कहानी संदिग्ध है।
सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि "पकड़े गए आरोपी रामसुधीर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि मृतक एसआई के इशारे पर उसके व ननकू राम के खिलाफ झूठा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की वजह से यह घटना कारित की है।" उन्होंने कहा कि दूसरा आरोपी ननकू राम अभी फरार है, और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से पेंशन की रकम निकालने आए सेवानिवृत्त दरोगा कल्लू प्रसाद की दिनदहाड़े जिला मुख्यालय की कचहरी में कथित रूप से पिटाई होने के बाद मौत हो गई थी, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठे थे। पीड़ित परिवार ने 50 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया था।
--आईएएनएस
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope