अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। इलाहाबाद के नवाबगंज थानान्तर्गत शहावपुर गांव में एक ही
परिवार के चार लोगो की हत्या का राज अभी खुला नहीं था, कि एक और और
सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है । इलाके के कद्दावर बसपा नेता
व विधान सभा प्रत्याशी रहे मनोज पाण्डेय के करीबी की हत्या कर दी गई है।
इस बार शहावपुर व कंजिया गांव के सामने हाइवे की सर्विस रोड के पास युवक की
खून से सनी लाश मिली है। मृतक की पहचान पड़ोस के गांव बरीबोझ निवासी कौशल
कुमार (29) पुत्र रामशरण के रूप में हुई है। युवक बसपा नेता मनोज पाण्डेय
का खासा करीबी था और उनके मेजा क्रेसर प्लांट में बतौर ब्लास्टर काम कर रहा
था।
आश्चर्य की बात यह है कि एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद गांव
के छोर परिवार पीएसी तैनात है। लेकिन पीएसी की मौजूदगी भी बदमाशों के
मंसूबे को डिगा नहीं सकी। घटना की सूचना पर मनोज पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्होंने कुछ भी
कहने से इंकार कर दिया। जबकि थानाध्यक्ष नवाबगंज भी दल बल के साथ जांच
पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने में जुटे रहे। हालांकि मीडिया के किसी सवाल का
जवाब वह नहीं दे सके और अधिकारियों के आने की बाट जोहते रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रात में 9 बजे ही हो गई थी हत्या
घटना की पूछताछ के दौरान मृतक कौशल के साले प्रवीण ने सनसनीखेज जानकारी दी।
उसने बताया कि रात लगभग साढे 8 बजे उसके एक दोस्त ने फोन कर के बताया कि
हाइवे के पास नहर की पटरी के बगल एक आदमी को मार कर फेंक दिया गया है।
प्रवीण ने दोस्त की बात को ज्यादा संजीदगी से नहीं लिया और उसे घर जाने को
कहा। सुबह जब लोगो की भीड़ जुटी तो पता चला मृतक प्रवीण का बहनोई कौशल है।
आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे प्रवीण ने शाम के समय का जिक्र करते हुये
बताया कि कौशल रात को 8 बजे उसकी दुकान पर आया था। वहां से पहले वह शौच के
लिये गया और कुछ देर बाद वापस आया। फिर बाइक लेकर नहर की ओर चला गया। सुबह
नहर की पटरी के बगल बाइक व उसकी खून से सनी लाश माली।
नहीं किसी पर शक
कौशल राजनीति में खासी दिलचस्पी रखता था। अभी हाल में ही हुये विधान सभा
चुनाव में बसपा प्रत्याशी मनोज पाण्डेय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे
इलाके में उसने अपनी अलग पहचान बना थी। लेकिन उसकी हत्या के पीछे क्या कारण
है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जानकारी
जुटा रही है। लेकिन मृतक के चाचा व भाई ने किसी पर भी शक नहीं जताया है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope