इलाहाबाद। फिल्म सिंघम तो आपको याद ही होगी। अजय देवगन की कड़क छवि ने
रातोंरात रियल लाइफ के वर्दीधारियों को झकझोर दिया था। हर किसी पर सिंघम की तरह
रौबीला अंदाज दिखाना, स्टाइलिश दिखना एक आम सी बात हो गई सिपाही
से लेकर दारोगा व अधिकारी पिस्टल, राइफल व अत्याधुनिक
हथियारों के साथ अपनी स्टाइलिस फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वाहवाही लूटने लगे।
लेकिन इस चक्कर में वह विभाग की नियमावली की धज्जिया उड़ाते रहे और वर्दीधारियों
समेत विभाग की प्राइवेसी ताक पर जाने लगी। जिस पर अब योगी सरकार के आते ही एक्शन
शुरू हो गया है।
यूपी पुलिस के अधिकारी व जवान अब व्हाट्सएप, फेसबुक पर वर्दी-हथियार के साथ फोटो नहीं डाल सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस
के डीजीपी जावीद अहमद ने व्हाट्सएप - फेसबुक के इस्तेमाल पर
भी सावधानी बरतने को कहा है। अगर अब वर्दी पहनकर स्टाइल में कोई फोटो सोशल साइट पर
अपलोड किया गया तो ऐसे वर्दीधारी की खैर नहीं होगी। डीजीपी ने सर्कुलर जारी करके
सभी पुलिस कप्तान को निर्देश दिया है कि वह सोशल साइट पर ऐसे पुलिसकर्मियों को
चिह्नित करे और आदेश अनुपालन न करने वालों पर कार्रवाई करे।
क्या होगी छूट
अगर कोई पुलिसकर्मी फोटो अपलोड करता है तो यह आवश्यक है कि उसकी
वह फोटो पूरी हो और नियमों का पालन कर रही हो। साथ ही हथियार
की फोटो में नुमाइश न हो। जिससे जनता के बीच वर्दी और कर्मी का कोई गलत प्रभाव का
संदेश न जाये। जबकि उनके कमेंट में यह स्पष्ट होना चाहिये कि वह उनका निजी विचार
है। इससे विभाग का कोई लेना देना नहीं है।
विभाग की प्रतिष्ठा का सवाल
डीजीपी के सर्कुलर में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का कोई
भी कर्मचारी चाहे वह ड्यूटी पर हो अथवा नहीं, पुलिस का
प्रतिनिधि होता है। समाज में अथवा सोशल मीडिया पर उसकी व्यक्तिगत गतिविधियां विभाग
की प्रतिष्ठा से सीधे तौर पर जुड़ी होती हैं। ऐसे में वह कोई ऐसे काम का प्रदर्शन न
करे जिससे विभाग की प्रतिष्ठा पर सवाल उठे।
नियम उल्लंघन पर कार्रवाई
डीजीपी ने अपने आदेश में साफ किया है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर
कमेंट करता है तो यह स्पष्ट होना चाहिए कि उक्त विचार उसके निजी हैं, इससे विभाग का कोई सरोकार नहीं है। कोई भी पुलिसकर्मी विभाग के लोगो,
वर्दी, उससे जुड़ी वस्तु या हथियार प्रदर्शित
करती हुई तस्वीर पोस्ट नहीं करेगा।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope