अमरीश मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में 68500 पदों पर टीचर भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है। आज
से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। 12 मार्च को इस भर्ती की लिखित परीक्षा
आयोजित की जायेगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ सुत्ता सिंह ने
बताया कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक की यह अब तक की सबसे बड़ी
भर्ती परीक्षा है। 12 फरवरी से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा और 12
मार्च को इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक
प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर आज से आवेदन कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिलहाल यह बंपर वैकेंसी योगी सरकार की सबसे बड़ी भर्ती होगी, जिसमें एक साथ परिषदीय स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण जानकारी
■ पद - सहायक अध्यापक
■ कुल पद- 68500
■ परीक्षा का विज्ञापन - 23 जनवरी को जारी होगा
■ आवेदन की तिथि 25 जनवरी से
■ आवेदन की अंतिम तारीख - 5 फरवरी तक
■ फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि- 9 फरवरी तक
■ फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 7 फरवरी
■ आवेदन में त्रुटि संशोधन - 13 -15 फरवरी तक
■ परीक्षा तिथि - 12 मार्च को
■ एडमिट कार्ड - 2 मार्च 2018
■ आन्सर की - 14 मार्च 2018
■ रिजल्ट - 15 मई 2018
■ उम्र सीमा - 40 वर्ष
■ शैक्षणिक योग्यता - स्नातक के साथ बीटीसी व टीईटी
■ फीस - जनरल व ओबीसी - 600, एससी / एसटी के लिए - 400, दिव्यांग के लिये - निश्शुल्क
दुनिया के ध्रुवीकरण की दिशा नया भारत तय करता है : सीएम योगी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल का सच बाहर न आए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है : अवधेश प्रसाद
Daily Horoscope