अलीगढ़, । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) आगरा की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से तस्करी कर लाए गए 100 किलो गांजे के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। इस गांजे की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी जूम कार एप से गाड़ियां किराए पर लेकर तस्करी के लिए गांजा ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह गिरोह अलीगढ़ में गांजा सप्लाई कर रहा था। आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे पहले भी झारखंड से गांजा लेकर अलीगढ़ में सप्लाई कर चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस गिरोह को अकराबाद पुलिस और एएनटीएफ ने संयुक्त रूप से पकड़ा। एएनटीएफ आगरा की सूचना पर अकराबाद पुलिस ने टाटा सफारी गाड़ी का पीछा किया, जो झारखंड से गांजा लेकर आ रही थी। पुलिस ने कीरतपुर टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान गाड़ी को देखा, लेकिन गाड़ी ने पुलिस को देखकर यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शाम करीब 5:30 बजे गाड़ी को मानई के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास खड़ी पाया। पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लेकर 100 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि वे गांजा को झारखंड के राजेन्द्र और सोनू से खरीदकर अलीगढ़ के शुभम शर्मा, यशू, दीपक, भूरा और सपना को सप्लाई करने जा रहे थे। आरोपियों के अनुसार, उन्होंने इस गांजे की तस्करी के लिए जूम कार एप से गाड़ियां किराए पर ली थी। एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि इस गांजे का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपये था।
--आईएएनएस
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope