चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में होमग्राउंड चेपॉक में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस बार CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। KKR की यह 17वें सीजन में पहली ही हार है, इससे पहले टीम ने लगातार 3 मैच जीते थे।
चेपॉक स्टेडियम में सोमवार को CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। केकेआर की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। शुरू से ही विकेट गिरना शुरू हुए जो सिलसिला जारी रहा। चेन्नई के स्पीनर्स के आगे केकेआर के बल्लेबाज ढेर हो गए। चार विकेट गिरने के बाद इतना प्रेशर आ गया कि अन्य बल्लेबाज शॉट लगाने के चक्कर में विकेट गंवाते गए।CSK से रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट लिए। चेन्नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने फिफ्टी लगाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope