• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेहतर सेवा समाप्ति पैकेज की प्रतीक्षा में फोर्ड इंडिया के कर्मचारी

Ford India workers waiting for good compensation for loss of jobs - Chennai News in Hindi

चेन्नई । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मराईमलाईनगर इलाके में वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया का कारखाना जल्द ही बंद होने वाला है। इस कारखाने के प्रदर्शनरत कर्मचारियों के उम्मीद है कि प्रबंधन उन्हें बेहतर सेवा समाप्ति पैकेज ऑफर करेगा और ऐसा न होने पर वे लंबे संघर्ष के लिए भी तैयार हैं।

कर्मचारी संगठन के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बुधवार के बताया कि प्रबंधन ने कहा है कि वे दोपहर तक अपने ऑफर के साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन का ऑफर ठीक रहा तो अच्छा है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदर्शन जारी रहेगा।

उक्त अधिकारी ने कहा कि कारखाने के अंदर एक हजार कर्मचारी हैं जबकि कारखाने के बाहर दरवाजे पर करीब 700 कर्मचारी हैं।

ये कर्मचारी सोमवार से ही धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को राज्य के श्रम विभाग के एक अधिकारी कारखाने आये और उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की।

यूनियन अधिकारी ने कहा कि इस संयंत्र में अगले दस दिनों तक ही उत्पादन होना है। इस संयंत्र में निर्यात के लिए ईकोस्पोर्ट कारें निर्मित की जाती हैं।

देश में फोर्ड इंडिया के चार संयंत्र हैं। सितंबर 2021 में वाहन कंपनी ने वित्त वर्ष 21 की अंतिम तिमाही तक गुजरात के साणंद स्थित अपने कारखाने और वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई संयत्र को बंद करने की घोषणा की थी।

साणंद कारखाने को टाटा मोटर्स ने अधिगृहित करने की घोषणा की है और वहां के कर्मचारी भी अब टाटा के लिए काम करेंगे।

चेन्नई संयंत्र में करीब 2,700 स्थाई कर्मचारी हैं और 600 संविदाकर्मी हैं।

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने राज्य में फोर्ड इंडिया के कारखाना बंद करने की योजना पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ford India workers waiting for good compensation for loss of jobs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ford, ford india, ford india workers, ford india workers waiting for good compensation for loss of jobs, compensation, loss of jobs, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news, chennai news, chennai news in hindi, real time chennai city news, real time news, chennai news khas khabar, chennai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved