|
उदयपुर। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शनिवार को पर ‘‘टिकाऊ जीवन शैली की ओर उचित बदलाव’’ थीम पर जिला कलेक्टर सभागार में बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा उदयपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने उपभोक्ता हितार्थ जानकारी प्रदान करते हुए उपभोक्ताओं को सदैव सजग व सावधान रहने की बात कही। मारुति सेवा समिति के प्रमोद झंवर ने बताया गया कि उपभोक्ताओं को घर में ऊर्जा की खपत कम करने के सरल और किफायती तरीकों को अपनाने, जल संरक्षण, पर्यावरण के अनुकूल सफाई पर बल दिये जाने से दैनिक जीवन को उचित तरीके से व्यापन किया जा सकता है।
येवन्ती कुमार बोल्या ने सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी देते हुए सोलर ऊर्जा को अपनाकर बिजली की बचत करने को कहा।
डॉ. महेन्द्र सिंह ने युवा पीढ़ी को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागृत करने हेतु प्रेरित किया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने भी आज के दौर में उपभोक्ताओं को जागरूक रहने हेतु उपायोगी सुझाव दिए।
इस दौरान मीरा गर्ल्स कॉलेज की छात्राए एवं रसद विभाग से प्रवर्तन अधिकारी डॉ. निशा मुन्दड़ा, मानसी पण्ड्या, प्रवर्तन निरीक्षक विशेष मीणा, डॉ. कोमल सिंह सोंलकी एवं राजेन्द्र सिंह राणावत वरिष्ठ सहायक भी उपस्थित रहें। अंत में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी महेश चन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए सप्ताह भर तक चलने वाले उपभोक्ता सप्ताह की जानकारी प्रदान की और सभी का आभार जताया। - खासखबर नेटवर्क
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत: सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, विल जैक्स चमके
यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमला: रूस ने दी सफाई, कहा- नहीं था निशाना
बिहार : महागठबंधन की बैठक में समन्वय समिति बनाने का निर्णय, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व
Daily Horoscope