• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विश्व उपभोक्ता दिवसः बिजली-पानी के सदुपयोग को लेकर उपभोक्ता सजग रहें

World Consumer Day: Consumers should be alert about proper use of electricity and water. - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शनिवार को पर ‘‘टिकाऊ जीवन शैली की ओर उचित बदलाव’’ थीम पर जिला कलेक्टर सभागार में बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा उदयपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

एडीजे शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को आधुनिक युग में नवीन तकनीकों को अपनाकर अपनी जीवनशैली का कायाकल्प किया जा सकता है, दैनिक जीवन में रोटी, कपड़ा एवं मकान को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने सुस्वास्थ्य के लिए बाजार में प्रचलित फास्ट-फूड खाद्य पदार्थो से बचने की सलाह दी ताकि सेहत पर किसी प्रकार दुष्प्रभाव नही पड़े।
जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने उपभोक्ता हितार्थ जानकारी प्रदान करते हुए उपभोक्ताओं को सदैव सजग व सावधान रहने की बात कही। मारुति सेवा समिति के प्रमोद झंवर ने बताया गया कि उपभोक्ताओं को घर में ऊर्जा की खपत कम करने के सरल और किफायती तरीकों को अपनाने, जल संरक्षण, पर्यावरण के अनुकूल सफाई पर बल दिये जाने से दैनिक जीवन को उचित तरीके से व्यापन किया जा सकता है।
येवन्ती कुमार बोल्या ने सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी देते हुए सोलर ऊर्जा को अपनाकर बिजली की बचत करने को कहा। डॉ. महेन्द्र सिंह ने युवा पीढ़ी को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागृत करने हेतु प्रेरित किया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने भी आज के दौर में उपभोक्ताओं को जागरूक रहने हेतु उपायोगी सुझाव दिए।
इस दौरान मीरा गर्ल्स कॉलेज की छात्राए एवं रसद विभाग से प्रवर्तन अधिकारी डॉ. निशा मुन्दड़ा, मानसी पण्ड्या, प्रवर्तन निरीक्षक विशेष मीणा, डॉ. कोमल सिंह सोंलकी एवं राजेन्द्र सिंह राणावत वरिष्ठ सहायक भी उपस्थित रहें। अंत में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी महेश चन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए सप्ताह भर तक चलने वाले उपभोक्ता सप्ताह की जानकारी प्रदान की और सभी का आभार जताया। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World Consumer Day: Consumers should be alert about proper use of electricity and water.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, world consumer day, district collector auditorium, sustainable lifestyle, district legal services authority, adj kuldeep sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved