• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथनः उदयपुर विश्व मानचित्र पर अंकित, 7 हजार धावकों ने लिया भाग

Vedanta Zinc City Half Marathon: Udaipur put on the world map, 7,000 runners participated - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक निर्माता और टॉप 5 सिल्वर उत्पादकों में से एक, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा उदयपुर में दूसरे वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को अभूतपूर्व सफलता मिली। #RunForZeroHunger पहल के तहत हुए इस मैराथन में 27 राज्यों और दुनिया भर से 7 हजार धावकों ने भाग लिया। यह मैराथन स्वास्थ्य और नेक उद्देश्य का बेहतरीन संगम था। भारत की सबसे खूबसूरत एवं एआईएमएस द्वारा प्रमाणित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के साथ उदयपुर में रविवार की सुबह उत्साह और उमंग से भरपूर थी। अल सवेरे जब इस मैराथन में शामिल होने वाले धावकों का जन समूह इसके उद्गम स्थल फिल्ड क्लब के लिए निकला तो शहर में हर तरफ दौड़ की ही चर्चा थी। मैराथन को उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत, विधायक उदयपुर शहर ताराचंद जैन, विधायक उदयपुर ग्रामीण फूल सिंह मीणा, जिला कलेक्टर नामित मेहता , हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा, आयुक्त नगर निगम अभिषेक खन्ना, मुख्य वन संरक्षक सुनील छिद्रि, सीओओ किशोर एस, सीएफओ संदीप मोदी, हेड सीएसआर वेदान्ता अनुपम निधि, हेड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन मैत्रेयी साँखला, हेड एक्सटर्नल अफेयर्स सौरव डिंडा, सचिव फील्ड क्लब उदयपुर उमेश मनवानी एवं एबीसीआर के मनोज सोनी ने झण्डी दिखा कर मैराथन के प्रतिभागियों को रवाना किया।
मैराथन में तीन श्रेणियां 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी, में सभी उम्र और फिटनेस स्तर के धावकों को भाग लेने का मौका दिया। इस आयोजन की सबसे बड़ी बात यह थी कि समाज के हर तबके के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। महाराणा प्रताप सीनियर सिटीजन ग्रुप के बुजुर्ग, दिव्यांग एथलीट, बच्चे, महिला फिटनेस ग्रुप्स, शी सर्कल इंडिया और डब्लूबीसी और सिक्योर मीटर्स, आर्कगेट और बीसीआई जैसी कंपनियों के प्रोफेशनल भी इस मैराथन का हिस्सा बने।
इन सब लोगों की मौजूदगी ने इस आयोजन में उत्साह और समावेशिता को बढ़ाया। कई प्रतिभागियों ने इस आयोजन को राष्ट्रीय फिट इंडिया मूवमेंट के रूप में अपनाया। हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज का मंत्र देकर, रोजमर्रा की जिंदगी में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उदयपुर के लोग सुबह-सुबह धावकों का हौसला बढ़ाने के लिए सड़कों पर उत्साहित करते नज़र आए। धावकों ने फतेह सागर झील और अरावली की पहाड़ियों के साथ, महाराणा प्रताप स्मारक, नीमच माता मंदिर और हरे-भरे बगीचों वाले सुंदर मार्ग का आनंद लिया। इस मैराथन ने उदयपुर की समृद्ध जिंक विरासत का उत्सव मनाया। यह धातु लगभग 3 हजार सालों से शहर के इतिहास से जुड़ी हुई है।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ, अरुण मिश्रा, जो खुद एक उत्साही मैराथन धावक भी हैं वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर 21 किमी की श्रेणी की दौड पूरी की। उन्होंने कहा कि, मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन ने उदयपुर को वैश्विक धावक मानचित्र पर ला खड़ा किया है। दूसरे संस्करण में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी यह दर्शाती है कि उदयपुर फिटनेस को जीवन शैली के रूप में अपना रहा है।
एक स्थानीय पहल के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन, अब स्वास्थ्य और लोगों की शक्ति का अंतर्राष्ट्रीय उत्सव बन गया है। 21 किमी फिनिशर के रूप में मैं कह सकता हूं कि हिन्दुस्तान जिंक सस्टेनेबल बिजनेस बनाने के लिए ही प्रतिबद्ध नहीं हैं, बल्कि हम एक स्वस्थ और मजबूत समुदाय बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, और यह मैराथन उस सोच का एक सच्चा उदाहरण है। मैराथन में सभी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रतिभागियों ने जबरदस्त दृढनिश्चय और खेल भावना दिखाई। 21 किमी और 10 किमी की चुनौतियों में, महिला और पुरुष दोनों श्रेणियों में शानदार फिनिश देखने को मिले, जो धावकों के बीच उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा और तैयारी को दर्शाता है। अनुभवी एथलीटों से लेकर पहली बार भाग लेने वाले धावकों तक, हर फिनिशर ने गर्व के साथ फिनिश लाइन पार की, जिसने इस संस्करण को साहस और गौरव का सच्चा आयोजन बना दिया।
मैराथन में देवाराम, मदीना, रोहित और सूरज ने मारी बाजी : पुरुष वर्ग में 21 किलोमीटर की कड़ी प्रतिस्पर्धा में देवा राम ने जीत हासिल की, जबकि विनित कुमार ने प्रथम रनर अप का स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में मदीना पॉल ने जीत हासिल की, जबकि सोनल सुखवाल ने प्रथम रनर अप और भूमि नेगी ने द्वितीय रनर अप का स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर की चुनौती में रोहित बंसीवाल ने जीत हासिल की, जबकि सुरेश ने प्रथम रनर अप और घासीराम ने द्वितीय रनर अप का स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में सूरज ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि उर्वशी पटेल ने प्रथम रनर अप और हिमानी ने द्वितीय रनर अप का स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को मिला जिंक से बना पदक : प्रत्येक फिनिशर को हिंदुस्तान जिंक द्वारा उत्पादित बेहतरीन जिंक से बना पदक दिया गया। यह दिन फिटनेस, सौहार्द और सामुदायिक भावना से पूर्ण था जिसमें प्रतिभागियों ने चुनौती को अपनाते हुए उदयपुर की विरासत को संजोया। गणमान्य अतिथियों ने मैराथन की शुरूआत में उदयपुर की विरासत, दौड़ने के महत्व और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई के महत्व को रेखांकित किया।
उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत ने शहर के वैश्विक दौड़ मंच पर शहर के प्रमुख स्थान हेतु गर्व व्यक्त किया, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने मैराथन को उदयपुर के विकास में एक बड़ा कदम बताया। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने बच्चों में कुपोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने में इस आयोजन के महत्व पर बल दिया। अहमदाबाद, वडोदरा, नागपुर, मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, इंदौर आदि से भी दौड़ और फिटनेस ग्रुप्स ने इस मैराथन को एक सामूहिक प्रयास बनाने के लिए हाथ मिलाया।
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से नंदघर की रन फाॅर जीरो हंगर पहल का समर्थन करते हुए, मैराथन ने हजारों बच्चों को पोषण पैक से पोषित करने में मदद की, जिससे एक स्वस्थ, कुपोषण-मुक्त समाज की सोच को बल मिला। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन और डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणित और वैश्विक मैराथन कैलेंडर में सूचीबद्ध, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन ने एक प्रमुख खेल आयोजन के रूप में अपना स्थान बना चूका है। उत्साही भागीदारी, मजबूत सामुदायिक भागीदारी और फिटनेस और उद्देश्य के संगम के साथ, दूसरे संस्करण ने एक स्वस्थ और अधिक सस्टेनेबल भविष्य बनाने के लिए हिन्दुस्तान जिंक के प्रयासों ने एक और मील का पत्थर स्थापित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vedanta Zinc City Half Marathon: Udaipur put on the world map, 7,000 runners participated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vedanta zinc city half marathon, udaipur, hindustan zinc, #runforzerohunger, marathon, health, social cause, aims certified, field club, endurance, fitness, running, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved