उदयपुर। उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण सिटी पैलेस के पास स्थित देवस्थान के एक मंदिर का एक हिस्सा और एक कमरा गिर गया, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस मंदिर परिसर में कई परिवार निवास करते हैं, जो इस हादसे के दौरान सुरक्षित रहे। यह मंदिर देवस्थान विभाग के अधीन आता है, लेकिन विभाग ने इसके रखरखाव को लेकर लापरवाही बरती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की घटना हुई हो। लगभग दो साल पहले, उदयपुर के प्रसिद्ध श्रीनाथजी की हवेली में भी भारी बारिश के दौरान एक जर्जर मकान गिर गया था, जिसमें एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद भी देवस्थान विभाग ने मंदिरों की हालत सुधारने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
मंदिर परिसर में रहने वाले हिमांशु शर्मा ने कई बार विभाग को शिकायतें दी हैं, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। उदयपुर में देवस्थान विभाग के अंतर्गत कई मंदिर जर्जर अवस्था में हैं, और स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, तभी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता महसूस होगी।
मोहन भागवत के संबोधन में आरएसएस का दोहरा मापदंड झलक रहा है : कपिल सिब्बल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
असम के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Daily Horoscope